चांदी से निखरे सुशील, लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चांदी से निखरे सुशील, लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान
भारतीय महायोद्धा सुशील कुमार के रविवार को दोपहर में पुरूष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 66 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अकझुरेक तानातारोव को हराने के बाद सारे देश में एक ही सोच थी कि सुशील लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाओ। इसके पीछे उनके दिन में जीते गए मुकाबलों का विश्वास था। वह फाइनल में जापानी पहलवान तात्सुहीरो योनेमित्सू के खिलाफ पूरी रंगत में प्रदर्शन नहीं कर सके और उनके पहले दो राउंड 0-1, 1-3 से हारते ही उनके स्वर्ण नहीं जीत पाने की निराशा देशवासियों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी। लेकिन उनके रजत पदक जीतने की सभी को खुशी भी थी। सुशील कुमार इस सफलता को पाने के बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए हैं। उन्होंने बीजिंग में हुए पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सुशील के रजत जीतने के साथ लंदन ओलंपिक में भारतीय अभियान दो रजत और चार कांस्य पदक के साथ खत्म हो गया। भारत ने ओलंपिक में इतिहास में इतने पदक कभी नहीं जीते हैं। इतना जरूर है कि भारत ने बीजिंग में एक स्वर्ण पदक भी जीता था, जिसकी इस बार कमी बनी रही।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer