सुशांत सिंह ने ताहिर राज को दिए क्रिकेट टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 , 2019

सुशांत सिंह ने ताहिर राज को दिए क्रिकेट टिप्स
मुंबई। अभिनेता ताहिर राज भसीन ने आने वाली फिल्म ‘83’ के लिए क्रिकेट की अपनी तैयारी को परफेक्ट करने के लिए कुछ टिप्स साझा करने के चलते उन्होंने ‘छिछोरे’ के अपने सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की सराहना की है और उनका शुक्रिया भी अदा किया है।

सुशांत ने ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाने के लिए क्रिकेट में काफी विशेषज्ञता हासिल की थी। ऐसा लगता है, मानो सुशांत अब ताहिर को कुछ टिप्स दे रहे हैं जो कबीर खान की फिल्म ‘83’ में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट वल्र्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

ताहिर ने कहा, ‘‘सुशांत एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मैं उन सभी टिप्स के लिए उन्हें पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता, जिसे उन्होंने मेरे क्रिकेट की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए मेरे संग साझा किया। ‘83’ में दिग्गज सुनील गावस्कर की भूमिका को निभाने के लिए तैयारी करने के दौरान ये टिप्स बेहद काम आई।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सुशांत और मैं ‘छिछोरे’ की शूटिंग के दौरान अच्छे दोस्त बन गए और मैं निश्चित हूं कि हम हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे।’’
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • आपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहतआपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहत
    मेहंदी एक प्राकृतिक रंग है जो त्वचा और बालों को रंगने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि मेहंदी अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित......
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...
  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...

Ifairer