विश्व कप 2015 : फाइनल में टाई हुआ तो सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2015

विश्व कप 2015 : फाइनल में टाई हुआ तो सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला
दुबई। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 29 मार्च को होने वाला आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला अगर टाई होता है तो नए विश्व चैंम्पियन का फैसला सुपर ओवर के जरिए होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बोर्ड की बैठक के बाद इस बदलाव की घोषणा की।

आईसीसी ने 2011 विश्व कप फाइनल और अन्य आईसीसी आयोजनों की तर्ज पर विश्व कप-2015 के फाइनल का फैसला सुपर ओवर के जरिए कराने का फैसला जारी रखा है। आईसीसी मुख्यालय पर बुधवार को एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईसीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया।

इसमें आईसीसी टूर्नामेंटों में धीमी ओवर गति के अपराधों की स्थिति में आईसीसी आचार संहिता के उपयोग में बदलाव को भी मंजूरी दी गई। अब आईसीसी टूर्नामेंट में किसी दूसरी सीरीज में धीमी ओवर गति के कारण निलंबन या पिछले इस तरह के अपराध का असर कप्तान पर नहीं पडेगा।

इसके मायने हैं कि सिर्फ विश्व कप मैचों में ही धीमी ओवर गति का कसूरवार पाये जाने पर कप्तानों पर निलंबन का खतरा होगा। विश्व कप से पहले धीमी ओवरगति के कसूरवार रहने पर टूर्नामेंट के बाद होने वाली पहली द्विपक्षीय सीरीज में सजा दी जाएगी।

Mixed Bag

Ifairer