फैशन उद्योग छोडऩे को हैं स्टीव मैडेन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Dec, 2017

फैशन उद्योग छोडऩे को हैं स्टीव मैडेन
लॉस एंजेलिस। दिग्गज फैशन डिजाइनर स्टीव मैडेन के मन में फैशन उद्योग छोडऩे का ख्याल आ रहा है, हालांकि उन्होंने जो शानदार कंपनी बनाई है, उस पर उन्हें गर्व है।

वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 1990 में अपने नाम की कंपनी स्थापित करने वाले 59 वर्षीय मैडेन का कहना है कि उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है, जिससे वह अपने लेबल में सुधार लाने के लिए कुछ और कर सके और उन्हें अपना करियर छोड़ देना चाहिए। उन्हें ‘अविश्वसनीय’ और ‘महत्वपूर्ण’ होने का अहसास होता है।

‘मारी क्लेयर ऑनलाइन’ से बातचीत में मैडन ने कहा, ‘‘अब मुझे वास्तव में बहुत ज्यादा ऐसे ख्याल आते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे कुछ क्षण थे, लेकिन वास्तव में अब है। शिष्य अपने गुरु से ज्यादा बेहतर हैं और एक गुरु और निर्माता के रूप में मुझे अन्य ढंग व तरीके समझने होंगे, जिससे मैं अपनी कंपनी को और बेहतर बना सकूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चूंकि मैं एक उद्यमी हूं, तो शायद मेरे लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है। शायद मुझे करियर छोड़ देना चाहिए। मैंने ऐसा सोचा, लेकिन फिर ऐसे बेहतरीन दिन भी आए, जहां मैंने अपना महत्व समझा।’’

जब मैडेन अपनी टीम तैयार करते हैं तो वह अपने काम में ईमानदार और जुनूनी सहयोगी चाहते हैं।
(आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


Mixed Bag

Ifairer