श्रीलंका के कप्तान चंडीमल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2018

श्रीलंका के कप्तान चंडीमल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप
सेंट लुसिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

आईसीसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्ट में लिखा, ‘‘श्रीलंका के कप्तान चंडीमल को आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 स्तर के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।’’  

आईसीसी के आचार संहिता का अनुच्छेद 2.2.9 टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 के खेल की शर्तों के उपनियम 41.3 के उल्लंघन से संबंधित है।

यह गेंद को पॉलिश करने के अलावा किसी भी उद्देश्य के लिए गेंद पर किसी भी तरह की कृत्रिम और गैर-कृत्रिम चीजों को लागू करने के उद्देश्य से गेंद को जानबूझकर जमीन पर फेंकने जैसे कार्यों पर प्रतिबंध लगाता है।

आईसीसी के अनुसार, मैदानी अंपायर अलीम डार और इयान गोल्ड ने मैच के दूसरे दिन गेंद की स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की थी। आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के तीसरे दिन सुबह वेस्टइंडीज को पांच रन अतिरिक्त दे दिए। श्रीलंकाई खिलाडिय़ों ने इसका विरोध करते हुए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। ऐसे में मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ।

इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) अपने खिलाडिय़ों के बचाव में उतर आया है। एसएलसी ने कहा है कि वह अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लगे गलत आरोपों से उसका बचाव करेगा।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने हमें बताया है कि श्रीलंका टीम के खिलाडिय़ों ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ भी गलत नहीं किया है। मैच के तीसरे दिन टीम ने अंपायरों द्वारा ‘गेंद की स्थिति बदलने’ का हवाला देते हुए एक निर्णय का विरोध किया।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘एसएलसी खेल के कानूनों का पालन करने और खेल की भावना को कायम रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। एसएलसी हर समय अपने क्रिकेटरों के आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’’  
(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer