सपा विधायक को वाराणसी एयरपोर्ट का रोका, मिले 10.56 लाख रुपये

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2017

सपा विधायक को वाराणसी एयरपोर्ट का रोका, मिले 10.56 लाख रुपये
वाराणसी। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुभाष पासी को आयकर विभाग की टीम ने रविवार को वाराणसी हवाईअड्डा पर रोक लिया। हालांकि, तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10.56 लाख रुपये मिले। लेकिन, विधायक ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। मुंबई एयर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर आयकर विभाग की टीम ने रविवार को सैदपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को रोक लिया।

जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 10.56 लाख रुपये नकद मिले। पूछताछ के बाद सुभाष पासी और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। उनसे पैसों का ब्यौरा मांगा गया है। पासी मुंबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से वाराणसी हवाईअड्डे पहुंचे थे।

आयकर विभाग के जांच निदेशक अभय ठाकुर के मुताबिक, विधायक से रुपये के संबंध में प्रमाण मांगे गए हैं। उन्होंने साक्ष्य दे दिया तो कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। हालांकि, सैदपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद पासी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

क्या सचमुच लगती है नजर !

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


Mixed Bag

Ifairer