बैडमिंटन : इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में यामागुची के हाथों हारी सिंधु

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 July, 2019

बैडमिंटन : इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में यामागुची के हाथों हारी सिंधु
जकार्ता। ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का इस साल पहला खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया।

पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के हाथों 15-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यामागुची ने 51 मिनट में यह मुकाबला जीता।

सिंधु की यामागुची के हाथों यह पांचवीं हार है। दोनों खिलाड़ी अब तक करियर में 15 बार आमने-सामने हो चुकी है और सिंधु अभी भी 10-5 की रिकॉर्ड बनाए हुई है।

पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरूआत दमदार रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था। इसके बाद, सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना ली।

चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने हालांकि, दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई।  

सिंधु का इस साल यह पहला फाइनल था। वह इस साल मार्च में इंडिया ओपन और अप्रैल में सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

सिंधु अब जापान ओपन में और फिर उसके बाद अगस्त में थाईलैंड ओपन में खेलेगी।
(आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer