पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को 4 साल की सजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को 4 साल की सजा
मिलान। एक कोर्ट ने टैक्स घोटाले के मामले में इटली पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को चार साल कैद की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने अमेरिकी फिल्मो को टेलीविजन पर दिखाए जाने के अधिकार खरीदने के एक मामले में बर्लुस्कोनी को दोषी करार दिया था।

हालांकि 76 साल के बर्लुस्कोनी के जेल जाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि ऎसा माना जा रहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और इस प्रक्रिया में कई साल लग सकते है।

गौरतलब है कि बर्लुस्कोनी ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी पीपुल्स आफ फ्रीडम (पीडीएल) की तरफ से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी नहीं रखने की घोषणा की है।

टैग्स : सिल्वियो बर्लुस्कोनी, टैक्स घोटाला, जेल, सजा, पीडीएल
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer