शाहरूख ने दर्शकों को दिखाया जूता, पहली बार फाइनल में केकेआर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शाहरूख ने दर्शकों को दिखाया जूता, पहली बार फाइनल में केकेआर
मुंबई। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में एमसीए पदाधिकारियों से गाली गलौज करने वाले बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल-5 के फाइनल में पहुंचने के कारण खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। शाहरूख मंगलवार को टीम की जीत के बाद पुणे के मैदान पर उतर आए। उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों की ओर हाथ हिलाया। बाद में उन्होंने लोगों से मैदान पर आने का इशारा किया। इसी दौरान शाहरूख ने लोगों को जूता दिखाया। मैच के बाद शाहरूख ने कहा है कि अगर उनकी टीम आईपीएल का खिताब जीतती है तो वह फिर पंगा करेंगे लेकिन इस बार वह ढंग से पंगा करेंगे। शाहरूख ने यह बात मजाक में कही लेकिन लोगों को उनके मजाक में भी घमंड नजर आ रहा है। शाहरूख ने कहा कि वह जिंदगी में इतना खुश कभी नहीं हुए जितना टीम के फाइनल में पहुंचने पर हुए हैं। केकेआर ने मंगलवार को दिल्ली को हराकर फाइलन में जगह बनाई है। शाहरूख ने जब मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में एमसीए के पदाधिकारियों से गाली गलौज और सुरक्षा गार्ड से मारपीट की थी तो उन पर वानखेडे स्टेडियम में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान सिगरेट पीने पर राजस्थान पुलिस उनको तलब कर चुकी है। शाहरूख को इस मामले में 26 मई को जयपुर की कोर्ट में पेश होना है। इससे पहले आईपीएल-5 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से करारी शिकस्त देकर कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गंभीर की अगुवाई में कोलकाता ने 4 विकेट गंवाते हुए 162 रन बनाए। जवाब में वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 20 ओवर में 144 रन ही जोड सकी। मैन ऑफ द मैच यूसुफ पठान ने कोलकाता के लिए 21 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। पठान की इस पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 163 रन की चुनौती पेश की। कप्तान गौतम गंभीर ने 32, मैकुलम 31 और जैक्स कालिस ने 30 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोडे। वॉर्नर को सात रन के निजी योग पर शाकिब अल हसन ने ब्रेंडन मैक्लम के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरे ओवर की पहले ही गेंद पर सहवाग भी आउट हो गए। सहवाग को 10 रन के निजी योग पर लक्ष्मीपति बालाजी ने मैक्लम के हाथों कैच कराया। 24 रन के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद नमन ओझा ने जयवर्धने के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोडे। ओझा को 29 रन के निजी योग पर रजत भाटिया की गेंद पर गौतम गम्भीर ने कैच किया। ओझा ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। बेहतरीन लय में दिख रहे जयवर्धने स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आगे बढकर शॉट लगाने के प्रयास में मैक्लम के हाथों स्टम्प हो गए। उन्होंने 33 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वेणुगोपाल राव के रूप में डेयरडेविल्स का पांचवां विकेट गिरा। वेणुगोपाल को 23 रन के निजी योग पर जैक्स कैलिस ने भाटिया के हाथों कैच कराया। रॉस टेलर यहां भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 11 रन बनाकर चलते बने। उन्हें कैलिस की गेंद पर अब्दुल्ला ने कैच किया। पवन नेगी को 14 रन के निजी योग पर सुनील नरीन की गेंद पर मैक्लम ने स्टम्प किया जबकि मोर्ने मोर्कल को खाता खोले बगैर नरीन ने भाटिया के हाथों कैच कराया। इरफान पठान (छह) और उमेश यादव (एक) नाबाद लौटे। नाइटराइडर्स की ओर से कैलिस और नरीन ने दो-दो जबकि शाकिब, बालाजी, भाटिया, और अब्दुल्ला ने एक-एक विकेट झटका।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer