आखिरकार रोमनी बने रिपब्लिकन प्रत्याशी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आखिरकार रोमनी बने रिपब्लिकन प्रत्याशी
वाशिंगटन। अमेरिका में मिट रोमनी ने टेक्सास प्रांत में जबर्दस्त सफलता हासिल करके राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा से सीधा मुकाबला करने के लिए विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी की दौड जीत ली है।

प्राइमरी के वोटों के लिए लम्बी लडाई लडने के बाद रोमनी ने रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए जरूरी डेलेगेट्स के 1144 से ज्यादा वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वçन्द्वयों को धूल चटा दी। अब वह अगस्त के अंत में फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में औपचारिक रूप से अपना नामांकन भरेंगे। रोमनी ने मंगलवार को जारी बयान कहा कि वह टेक्सास के 155 डेलेगेट्स वोट हासिल करके पार्टी प्रत्याशी बन गए हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer