भक्ति जागरण में राज, हेमंत, प्रभा वर्मा ने बांधा समां, सजी झांकियां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 , 2025

जयपुर। धानका समाज नवयुवक मंडल की ओर से शनिवार को एनबीसी रोड
कमला नेहरू नगर हसनपुरा-सी में मां भगवती का 19वां
विशाल भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में सिविल लाइंस विधायक
गोपाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मां भगवती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद
प्राप्त किया। राजस्थान के सुप्रसिद्ध
नरेन्द्र राणा एवं कुमार सन्नी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार माता के भजनों की
शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर माता के विभिन्न रूप, हनुमान
जी,कृष्ण-सुदामा, मां काली और भगवान शिव की झांकियां सजाई गई । इसके
अलावा मुख्य गायक कलाकार राज राठौड़, हेमन्त सैन और प्रभा वर्मा ने भजन
गाकर भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया।
इस मौके पर धानका समाज नवयुवक
मंडल के चीनू कुमार धानका, दीपक
इंदौरा, रवि गहलोत (मुरली), राहुल कायत (कालू), अनिल कायत, मनीष कायत, मौसम
पचेरवाल, रवि मांवर (चंकी), सुभाष, निखिल कायत, रजत तंवर, संजय कायत,
अंकित वर्मा, चेतन तंवर, शुभम वर्मा, गोलू कायत, नरेंद्र गहलोत, जय वर्मा,
नीशू गहलोत, अमन कायत, विशाल वर्मा, अभिषेक सोलंकी, गोलू तंवर, विशाल कुमार
धानका, मोहित, लक्खी, मयंक, अंकित, हिमांशु, विकास, गोपाल, दीपक, मोहित,
रोहित, आर्यन, मन्नू, विनय, वंश, शानू, उदेश, विशाल पचेरवाल, उदय, आशु,
बब्बन, राकेश कायत, सुमित गहलोत, राकेश सैन, अजय सैन सहित बड़ी संख्या में
श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसे
ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने मां भगवती के चरणों में नमन किया।
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
क्या सचमुच लगती है नजर !
क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज