संसद के फोटो शूट में नहीं आए प्रणव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
संसद के फोटो शूट में नहीं आए प्रणव
नई दिल्ली। संसद के 60 साल पूरे होने पर सांसदों का फोटो शूट हुआ था। हैरानी की बात यह है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी इस फोटो शूट में शामिल नहीं हुए। करीब 6 मिनट तक प्रणव का इंतजार किया गया लेकिन वे नहीं पहुंचे।

बताया जा रहा है कि प्रणव मुखर्जी को फोटो शूट के बारे में जानकारी ही नहीं दी गई थी। वहीं लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी किए बुलेटिन में कहा गया कि दो महीने पहले ही सभी सांसदों को फोटो शूट की जानकारी दी गई थी। फोटो शूट में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और संसद के दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे। प्रणव मुखर्जी सदन के नेता है। ऎसे में उनको फोटो शूट की जानकारी नहीं देना हैरानी वाली बात है। जब भी इस तरह का कार्यक्रम होता है तो सभी सांसदों को लिखित में जानकारी दी जाती है।

प्रणव मुखर्जी की गैरहाजिरी पर केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला का कहना है कि वित्त मंत्री किस वजह से फोटो शूट में नहीं आए, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि सभी सांसदों ने प्रणव मुखर्जी को बहुत मिस किया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer