बिजली संकट फिर गहराया, नॉदर्न और ईस्टर्न ग्रिड ठप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बिजली संकट फिर गहराया, नॉदर्न और ईस्टर्न ग्रिड ठप
नई दिल्ली। देश में बिजली संकट गहरा गया है। नॉदर्न और ईस्टर्न ग्रिड ठप होने के कारण देश के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में बिजली बाधित हो गयी है।

ईस्टर्न ग्रिड के ठप होने से बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में थी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। नॉदर्न ग्रिड में आज फिर खराबी आ गयी, जिसके कारण दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में बिजली गुल हो गयी। वही मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है।

मेट्रो को रोक दिया गया है। उत्तरी बिजली ग्रिड में खराबी आ जाने से उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कल तडके से ही बिजली की भारी कटौती का सामना करना पड रहा है।

हालांकि बिजली की गडबडी के कारणों का ठीक ठीक पता नहीं चल पाया है फिर भी आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई लाइनें ट्रिप कर गई हैं और आशंका इस बात की है कि कुछ राज्यों ने अधिक बिजली ले ली।

टैग्स, बिजली, संकट, नॉदर्न ग्रिड, ईस्टर्न ग्रिड, मेट्रो,
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer