पांच राष्ट्रों के सफर में स्विटजरलैंड जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कालेधन पर होगी बातचीत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2016

पांच राष्ट्रों के सफर में स्विटजरलैंड जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कालेधन पर होगी बातचीत
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 4 जून को पांच देशों की यात्रा पर रवाना होगे। सफर में अफगानिस्तान, कतर, स्विटजरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको समलित हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा अफगानिस्तान से चालू करेंगे और सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। अफगानिस्तान की यात्रा के बात मोदी कतर दौरे पर जायेगे। कतर से डायरेक्ट स्विटजरलैंड के सफर पर जायेगे।

कतर दो दिवसीय सफर के दौरान प्रधानमंत्री कतर के अमिर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी के साथ व्यापक द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत करगे। जिसमें आर्थिक संबंधों को गति के विकास को बढ़ावा देना और हाइड्रो कार्बन क्षेत्र शामिल है।

स्विटजरलैंड में पीएम मोदी राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ बातचीत करने की उम्मीद है कि वे स्विटजरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे जिसका वादा वे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किया था। समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को अहम योगदान देने पर कामकाज कर रहे हैं।

Mixed Bag

Ifairer