पेन को ख्वाजा के एजबेस्टन टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2019

पेन को ख्वाजा के एजबेस्टन टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद
साउथम्पटन। आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को यकीन है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के साथ एक अगस्त से एजबेस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे।

ख्वाजा को इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप-2019 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। हैमस्ट्रींग की इस इंजुरी के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गए थे।

अब वह सुधार प्रक्रिया में हैं लेकिन मंगलवार से यहां होने वाले अभ्यास टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ख्वाजा के खेलने को लेकर कोई गम्भीर चिंता की बात है। वह रीहैब के स्टेज म9ं हैं और इसी कारण वह अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।’’

32 साल के ख्वाजा अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। चार साल पहले आयोजित एशेज सीरीज में यह सिलसिला शुरू करने वाले ख्वाजा अब तक 47.76 के औसत से रन जुटा चुके हैं। एशेज में उनके नाम आठ शतक हैं।

क्रिकेट आस्टे्रलिया ने कहा है कि वह हिक-12 और हैडिन-12 के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा करेगा।
(आईएएनएस)

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer