सर्वोत्तम आना अभी बाकी, घर-नौकरियों की छोडें चिंता : ओबामा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सर्वोत्तम आना अभी बाकी, घर-नौकरियों की छोडें चिंता : ओबामा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा जीतने के बाद बराक ओबामा ने बुधवार को शिकागो में समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोग नौकरी और घर की चिंता न करें। अभी बहुत कुछ अमेरिका के लिए सर्वोत्तम अना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए मैं अमेरिकी जनता को धन्&प्त8205;यवाद करता हूं। यह अमेरिकी जनता की जीत है और आप सभी पर मुझे गर्व है। ओबामा ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधरी है और दस साल चली लडाई खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, मतभेद होंगे, लेकिन शांति और अदारता पर भरोसा करना होगा। दूसरी बार चुने जाने पर बराक ओबामा ने अमेरिकी जनता से वादा किया कि अब पूरी ताकत के साथ देश के हित में काम करेंगे। जनता के लिए कार्य करेंगे, सिर्फ राजनीति नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग अमेरिकी परिवार है, एक राष्ट्र के रूप में उभरे हैं। अमेरिका के लिए अभी और भी अच्छा होना बाकी है। जिन लोगों ने वोटिंग की, चाहे वह रोमनी की तरफ से हों या ओबामा की तरफ से, आपने परिवर्तन किए हैं। उन्&प्त8205;होंने यह भी कहा कि रोजगार बढाएंगे और देश को कमजोर नहीं होने देंगे। अमेरिका का बेहतरीन वक्&प्त8205;त आने वाला है। हमने मिट रोमनी (रिपब्लिकन उम्&प्त8205;मीदवार) से बात की है और हम मिलकर काम करेंगे। अमेरिका के बेहतर भविष्&प्त8205;य के लिए हम काम करेंगे। ओबामा ने कहा कि आने वाले दिनों में वह दोनों पार्टियों डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन की बैठक बुलाएंगे। आर्थिक चुनौती पर मिट रोमनी से भी सलाह लेंगे। अमेरिकियों ने जिताकर अहसास दिलाया है कि रास्ते चुनौतीपूर्ण हैं और यात्रा लंबी है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। ओबामा ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और परिवार को भी दिया और कहा कि परिवार के बिना यह सपना अधूरा था। ओबामा ने कहा कि देश के समक्षचुनौतियां अभी और भी हैं। आपने मुझे ऊंचा उठाया है और इन चुनौतियों से हम बखूबी निपटेंगे। हर हाथ (अमेरिकी नागरिक) को काम देंगे। जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और जनता से मैंने सीख ली है। चुनौतियों ने मुझे मजबूत बनाया है। ओबामा ने कहा कि आने वाले महीनों में घाटे को कम करने, कर में सुधार करने और आव्रजन के मुद्दों पर वह दोनों दलों के नेताओं के साथ मिलकर काम करने के उत्सुक हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer