आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते, पाक से नहीं खेलेंगे सीरीजः खेल मंत्री

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2017

आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते, पाक से नहीं खेलेंगे सीरीजः खेल मंत्री
खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को फिर बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान जब तक सीमा पर अपने नाकाब मंसूबों से बाज नहीं आ जाता तब तक पाकिस्तान के साथ भारत की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है। उन्होने कहा कि बीसीसीआई को ऐसे मामलों पर आगे बढ़ने से पहले भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी।

गोयल ने पाकिस्तान सीमा पर हो रही छुटपुट घटनाओं को लेकर कहा कि युद्ध और खेल एक साथ नहीं चल सकते। जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देना बंद नहीं करेगा तब तक भारत, पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकता।

खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा हैं। ऐसे हालातों में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल सकते हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer