भाला फेंक एथलीट नीरज ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2020

भाला फेंक एथलीट नीरज ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
नई दिल्ली। कोहनी की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे भारत के अनुभवी भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज ने दक्षिण अफ्रीका में जारी एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि दक्षिण अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह टूर्नामेंट मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल टूर्नामेंट था, जिसके चलते ओलंपिक क्वालीफिकेशन भर हो गया।

नीरज अपने पिछले प्रतियोगिता में 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में उतरे थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

कोहनी की चोट के कारण वह 2019 में अधिकतर प्रतियोगिताओं से दूर ही रहे थे।
(आईएएनएस)

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer