एनसीपी गुजरात चुनाव अकेले ही लड़ेगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Nov, 2017

एनसीपी गुजरात चुनाव अकेले ही लड़ेगी
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले लडऩे का फैसला किया।
एनसीपी ने विश्वास जताया है कि पार्टी अपने दम पर ही अधिकतम सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

राज्य में नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक दिन बाद एनसीपी ने अकेले चुनाव लडऩे का फैसला किया है।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘हम गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लडऩा चाहते थे और हमने उनसे इसके बारे में बात भी की थी लेकिन इस पर कांग्रेस गंभीर नहीं दिखी और इसमें देरी करती रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले डेढ़ वर्षों से सभी सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी की है। अब हमने अकेले दम पर ही चुनाव लडऩे का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम अकेले अपने दम पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’

गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

Ifairer