ट्रेनों की लेटलतीफी से मोदी नाराज, प्रभु से मांगा जवाब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Mar, 2015

ट्रेनों की लेटलतीफी से मोदी नाराज, प्रभु से मांगा जवाब
नई दिल्ली। ट्रेनों के लेट चलने के कारण प्रधानमंत्री मोदी नाराज हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इसे लेकर सवाल किए हैं। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्रेन की लेटलतीफी को लेकर प्रधानमंत्री सुरेश प्रभु से एक्शन चाहते है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को ट्रेनों के लेट होने की ढेरों शिकायतें मिली हैं। ये सभी शिकायतें रेल मंत्रालय को भेज दिए गई हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने सुरेश प्रभु को फोन कर ट्रेनों की टाइमिंग सुधारने के लिए उन्हें इमरजेंसी के दौरान अपनाए गए नियम लागू करने को कहा जब सभी ट्रेन समय से चलती थीं। तब ट्रैफिक अधिकारियों ने इमरजेंसी के दौरान पार्लियामेंट के भाषण, रिकॉर्ड खंगाल डाले ये जानने के लिए कि क्या वाकई उस वक्त ट्रेन समय पर चलती थीं।

वहीं रेलवे ने इस पर सफाई दी है। ट्रैफिक बोर्ड सदस्य अजय शुक्ला ने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि ट्रेनें समय से चल रही है या नहीं इस बात का ध्यान रखूं। हमारी ट्रेनें समय पर चल रही है। ये 10 दिन पुरानी बात है। इसे पीएमओ की तरफ से किसी आदेश के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

Mixed Bag

Ifairer