मिश्रा ने शुरू की भूख हडताल, आप नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2017

मिश्रा ने शुरू की भूख हडताल, आप नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से बर्खास्त कपिल मिश्रा ने बुधवार को अपने घर में अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पिछले दो साल के दौरान आप नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा। साथ ही कहा कि जब तक मुख्यमंत्री यह जानकारी नहीं देते हैं, वह कुछ नहीं खाएंगे। मिश्रा ने केजरीवाल के नाम एक खुले पत्र में कहा कि वह अपने घर में सत्याग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके घर के बाहर नहीं बैठा हूं, बल्कि मैं अपने घर के एक कोने में अकेला बैठा हूं। जब तक आप जानकारी सार्वजनिक नहीं करते तब तक मैं ऐसे ही बैठा रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं खाएंगे, केवल पानी पीएंगे। मिश्रा ने कहा कि मैं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र सिंह, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं का ब्यौरा चाहता हूं। मुख्यमंत्री उनकी विदेश यात्राओं का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करें। अगर यह ब्यौरा सार्वजनिक कर दिय गया तो हवाला का पैसा, चंदे के पैसों में गड़बड़ी और नकद लेनदेन सभी का मिनटों में पता चल जाएगा। आपको बता दें कि मिश्रा ने मंगलवार को सीबीआई में केजरीवाल, उनके रिश्तेदारों और अन्य आप नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी।

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer