बालाजी बने केकेआर के गेंदबाजी कोच

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Jan, 2017

बालाजी बने केकेआर के गेंदबाजी कोच
कोलकाता। आईपीएल में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बतौर गेंदबाजी कोच छोड़ दिया था। इसके बाद टीम को नए कोच की तलाश थी। अब भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज लक्ष्मपति बालाजी को अपना नया गेंदबाजी कोच निुयक्त किया है। इस बात की जानकारी टीम ने मंगलवार को दी।
बालाजी आईपीएल के आगामी संस्करण में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का स्थान लेंगे। अकरम ने अपने अन्य पेशेवर कामों और समय की कमी के कारण यह पद छोड़ा है। कोलकाता ने अकरम को 2010 में अपना गेंदबाजी कोच बनाया था।

उन्होंने टीम को 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिताने में मदद की थी। कोलकाता का गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद बालाजी ने कहा, कोलकाता के साथ एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने अपने कार्यकाल का खूब लुत्फ उठाया था। मैं उस फ्रेंचाइजी के साथ दोबारा जुडऩे से खुश हूं जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं। बालाजी 2012 में आईपीएल का खिताब जीतने वाले टीम का हिस्सा थे।

# आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


Mixed Bag

Ifairer