किंगफिशर को 60 करो़ड सेवाकर चुकाने का निर्देश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
किंगफिशर को 60 करो़ड सेवाकर चुकाने का निर्देश
नई दिल्ली। भारी वित्तीय संकट में फंसी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को सेवा कर के रूप में बकाया 60 करोड रूपए का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सीबीईसी के अध्यक्ष एसके गोयल ने यहां पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी देते हुए कहा कि किंगफिशर को सेवा कर चुकाने में किसी तरह की छूट दिए जाने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विमानन कंपनी के बैंक खातों पर से रोक हटा ली गई है। इस सप्ताह के प्रारंभ में श्री माल्या ने कहा था कि किंगफिशर से सेवा कर के रूप में 20 करो़ड रूपए का भुगतान कर दिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer