लंदन रवाना हुआ जयपुर का कावा ब्रास बैंड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
लंदन रवाना हुआ जयपुर का कावा ब्रास बैंड
नई दिल्ली। ब्रिटेन के बेलफास्ट में ओलम्पिक मशाल यात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर का ख्याति प्राप्त कावा ब्रास बैंड और कावा म्युजिकल सर्कस के कलाकारों का एक दल गुरूवार को नई दिल्ली से लंदन रवाना हो गया। बैंड के कलाकार 30 मई और 13 जून को बेलफास्ट में अपनी रंगारंग प्रस्तुति से राजस्थानी कला और भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।

बैंड के कलाकारों ने इसके लिए हंस ध्वनि की विशेष प्रस्तुति तैयार की है, जिसे वे अपनी विशेष राजस्थानी पोशाक एवं आभूषण पहनकर प्रस्तुत करेंगे। बैंड के कलाकार ब्रिटेन के रूबरी शहर में भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। 16 सदस्यीय इस दल का नेतृत्व हामिद खान कावा कर रहे हैं। ओलम्पिक मशाल यात्रा में भाग लेने के लिए लंदन रवाना होने से पूर्व इन कलाकारों ने खान के नेतृत्व में बुधवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान के आवासीय आयुक्त एवं पर्यटन कार्यालय के अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि जयपुर का कावा ब्रास बैण्ड के कलाकार पेरिस में आयोजित 1998 के विश्व कप फुटबाल और मेलबर्न में 2006 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer