एक करोड के लिए झुक गए कपिल देव!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एक करोड के लिए झुक गए कपिल देव!
मुंबई। भारत को पहली बार विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल)से किनारा कर लिया है जिससे उनके भारतीय बीसीसीआई से हाथ मिलाने का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कपिल ने आईसीएल को चलाने वाली कंपनी एस्सेल स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। कपिल ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने हमेशा बोर्ड का समर्थन किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कपिल का योगदान अतुलनीय है और बीसीसीआई भविष्य में उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक है। कपिल ने 2007 में आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला था जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। इससे पहले कपिल ने मुंबई में बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के साथ एक बैठक की जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपने आपसी मतभेद भुलाकर मिलकर काम करने पर सहमति जताई। बैठक के बाद कपिल ने कहा कि बीसीसीआई देश में क्रिकेट की मातृ संस्था है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। हमारे बीच सभी गलतफहमियां दूर हो गई हैं। कपिल ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है और इसका फैसला बोर्ड को करना है। कपिल को माफी दिए जाने के बाद अब वह बीसीसीआई की तरफ से पूर्व खिलाडियों को मिलने वाली एकमुश्त राशि के भी हकदार हो गए हैं। इसके तहत उन्हें एक करोड रूपए मिलेंगे। साथ ही उनकी पेंशन भी बहाल हो जाएगी और उन्हें बकाए का भी भुगतान किया जाएगा। बीसीसीआई ने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे को हाल ही में माफी दे दी थी। वह भी 2007 में कपिल के साथ आईसीएल के साथ जुड गए थे। मोरे को माफी देने के बाद ही कपिल को भी माफी दिए जाने की संभावना बढ गई थी। हालांकि कपिल ने कभी भी बीसीसीआई से माफी के लिए आवेदन नहीं किया लेकिन इस बीच उन्होंने बोर्ड के कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इससे इस संभावना को बल मिला था कि कपिल फिर से बीसीसीआई के दायरे में आ सकते हैं। श्रीनिवासन ने व्यक्तिगत पहल करते हुए कपिल को फिर से बोर्ड के साथ जोडने की पहल की थी। कपिल आखिरकार बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ सार्थक बातचीत के बाद औपचारिक रूप से माफी के लिए आवेदन करने को तैयार हो गए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer