युवा अच्छा कर रहे हैं, सही नहीं है बिना गीतों के फिल्मों का विचार : जावेद अख्तर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
युवा अच्छा कर रहे हैं, सही नहीं है बिना गीतों के फिल्मों का विचार : जावेद अख्तर
लगभग पांच दशक से बॉलीवुड में बतौर कथा पटकथाकार, संवाद लेखक और गीतकार के तौर पर सक्रिय जावेद अख्तर इन दिनों बॉलीवुड में काम कर रहे युवा फिल्मकारों से जबरदस्त प्रभावित हैं। लेकिन उनका कहना है कि युवा फिल्मकारों का गीतों के बिना फिल्मों को बनाने की सोच से वे नाराज नजर आते हैं।

नई दिल्ली में कैफी और मैं नामक नाटक का मंचन करने के लिए आए जावेद ने कहा कि युवा निर्माता-निर्देशक काफी अच्छी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं आज जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, वे मुझे पसंद हैं। युवा फिल्मकार अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे इन फिल्मों की कहानी, संवाद, संरचना और ड्रामा काफी पसंद है। उन्होंने विक्की डोनर की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अब तक विक्की डोनर नहीं देखी है। मैं इस फिल्म को देखना चाहता हूं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि युवा अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन गीतों के बिना फिल्में बनाने की उनकी सोच से मैं सहमत नहीं हूं। हम बॉलीवुड में अमेरिकी या यूरोपियन शैली को लागू नहीं कर सकते। ऎसा होना नहीं चाहिए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer