भारतीय रेल का मौजूदा परिचालन अनुपात बेहद खराब : चिदंबरम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Apr, 2018

भारतीय रेल का मौजूदा परिचालन अनुपात बेहद खराब : चिदंबरम
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को सवाल किया कि क्या भारतीय रेल का परिचालन अनुपात निष्कृतम है? उन्होंने पूछा कि अनुपात 100 फीसदी के करीब है या उससे ज्यादा है? चिदंबरम ने कहा कि यह ‘प्रबंधन की बड़ी विफलता’ है।

कांग्रेस नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम दिखाने के लिए खातों में काट-छांट की जा रही है?

चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में सवाल उठाया, ‘‘वर्ष 2017-18 में भारतीय रेल का परिचालन अनुपात क्या है? क्या हाल के वर्षों में यह सबसे खराब अनुपात है?’’

उन्होंने अगला सवाल किया, ‘‘यह सही है कि असल परिचालन अनुपात 100 फीसदी से अधिक है। क्या यह सही है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम दिखाने के लिए खातों में काट-छांट की जा रही है?’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर परिचालन अनुपात 100 फीसदी के करीब है या 100 फीसदी से अधिक है तो यह भारतीय रेल के प्रबंधन की बड़ी विफलता का संकेत है।’’

(आईएएनएस)

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


Mixed Bag

Ifairer