आईपीएल फाइनल में पीसीबी चीफ जाका अशरफ को निमंत्रण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आईपीएल फाइनल में पीसीबी चीफ जाका अशरफ को निमंत्रण
लाहौर। भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों के माध्यम से दोस्ती की पहल करनी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जाका अशरफ को निमंत्रण भेजा है।

आईपीएल का फाइनल मैच 27 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। इस बारे में पीसीबी चीफ अशरफ ने कहा कि मैं इस निमंत्रण को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों में सुधार के तौर पर देख रहा हूं। मुझे कुछ दिन पहले बीसीसीआई की तरफ से टी-20 मैच का फाइनल देखने के लिए निमंत्रण मिला। जिसे मैंने स्वीकार कर लिया।

अशरफ ने कहा कि भारत की दो दिन यात्रा के दौरान प्रयास किया जाएगा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को लेकर बात हो। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर पर सभी तरह के प्रयास करने की कोशिश करूंगा। हम चाहते हैं कि भारत और पाक के बीच नियमित अंतराल पर मैच हो।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2007 में हुआ था। 2008 में मुंबई हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए। जिसके बाद बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरिज को बंद करने का फैसला किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer