पुणे वॉरियर्स के साथ करार को क्लार्क तैयार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पुणे वॉरियर्स के साथ करार को क्लार्क तैयार
नई दिल्ली आस्टे्रलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क आईपीएल की पुणे वॉरियर्स टीम के साथ करार के मुहाने पर हैं। वॉरियर्स टीम के कप्तान और मेंटर सौरव गांगुली ने इसका खुलासा किया है। वेबसाइट "क्रिक इंफो डॉट कॉम" ने गांगुली के हवाले से लिखा है, क्लार्क को वॉरियर्स के साथ जो़डने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उनका करार दो साल का होगा। गांगुली को नियमित कप्तान युवराज सिंह के स्थान पर वॉरियर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। युवराज फेफ़डे में ट्यूमर का इलाज कराने के लिए अमेरिका में हैं। वह आईपीएल के पांचवें संस्करण में नहीं खेल सकेंगे। गांगुली ने कहा कि क्लार्क के आने से हमें मजबूती और नई तरह की ऊर्जा मिलेगी। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह ब़डे खिल़ाडी हैं। उनकी मौजूदगी प्रभावशाली होगी। कुछ दिन पहले क्लार्क ने कहा था कि उनके प्रबंधक इस करार के लिए वॉरियर्स प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं और इस सम्बंध में अगले कुछ दिनों में फैसला कर लिया जाएगा। क्लार्क ने बीते साल जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों से संन्यास ले लिया था। वह उन चुनिंदा खिलाडियों में से एक रहे हैं, जिन्होंने हमेशा देश के लिए खेलने को तरजीह दी है। इसी कारण वह आईपीएल के पहले संस्करण में नहीं खेले थे और बाद में अपनी प्राथमिकता के साथ बने रहे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer