नेहा गुप्ता को "इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज"

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2014

नेहा गुप्ता को
न्यूयॉर्क। 18वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नेहा गुप्ता को प्रतिष्ठित "इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज" से नवाजा गया है। नेहा को भारत में अनाथ एवं अन्य वंचित बच्चों की मदद के लिए काम करने पर ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया है। पिछले वर्ष पाकिस्तान की मलाला युसूफजई को यह पुरस्कार मिला था। पाकिस्तानी कार्यकर्ता को इस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार मिला है। फिलाडेल्फिया की नेहा गुप्ता पहली अमेरिकी हैं जिन्हें नीदरलैंड के द हेग में "इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज" से नवाजा गया है। द हेग में आयोजित एक कार्यक्रम में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित डेसमंड टूटू ने नेहा को यह पुरस्कार दिया।

Mixed Bag

Ifairer