भारत में 14 अप्रैल के बाद अब तक के सबसे कम 1.86 लाख केस दर्ज, 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2021

भारत में 14 अप्रैल के बाद अब तक के सबसे कम 1.86 लाख केस दर्ज, 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत ने शुक्रवार को 1,86,364 नए कोविड मामले दर्ज किए, जबकि पिछले 24 घंटों में 3,660 रोगियों ने कोरोनोवायरस के कारण दम तोड़ दिया। 14 अप्रैल के बाद यह दूसरी बार है जब भारत में कोविड के दो लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं। 25 मई को, भारत ने 14 अप्रैल के बाद पहली बार कोविड के 1.96 लाख मामले दर्ज किए थे।

मौतों का आंकड़ा भी लगातार दो दिनों से 4,000 से नीचे बना हुआ हैं।

भारत में कोविड के मामलों की कुल संख्या 23,43,152 सक्रिय मामले और अब तक 3,18,895 मौतों के साथ 2,75,55,457 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,59,459 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिसमें 2,48,93,410 लोग अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 20,57,20,660 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 29,19,699 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड 19 के लिए 27 मई तक 33,90,39,861 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

भारत ने ठीक एक हफ्ते पहले 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज कीं थी । दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनोवायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुईं।

इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौते हुई थी । (आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer