इमरान खान को ‘अनुचित भाषा’ का प्रयोग नहीं करने का निर्देश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2018

इमरान खान को ‘अनुचित भाषा’ का प्रयोग नहीं करने का निर्देश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को चुनावी अभियान के दौरान अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया।

डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, क्रिकेटर से राजनेता बने खान के वकील ने शुरुआत में उनका बचाव किया लेकिन बाद में चुनाव आयोग को आश्वस्त किया कि खान आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज के 12 जुलाई को पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले खान ने कहा कि जो कोई भी शरीफ को हवाईअड्डे लेने जाएगा, वह ‘निश्चित ही गधा’ होगा।

इस टिप्पणी पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

चुनाव आयोग ने खान के अमर्यादित शब्दों पर संज्ञान लिया और उन्हें गुरुवार को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। खान आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए। उनके वकील और पीटीआई नेता बाबर अवान उनके स्थान पर सुनवाई में उपस्थित हुए।

अवान ने चुनाव आयोग के निर्देशों को मानने के लिए एक लिखित बयान दाखिल किया।

आयोग ने मामले की सुनवाई को चुनाव की तिथि, 25 जुलाई के बाद के लिए टाल दिया। आयोग ने कहा है कि वह इस दौरान इस पर नजर रखेगा कि संयमित भाषा के मामले में इमरान खान आचार संहिता पर अमल कर रहे हैं या नहीं।

(आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer