लीसेस्टर सिटी कोच के निष्कासन में मेरी भूमिका नहीं : वार्डी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2017

लीसेस्टर सिटी कोच के निष्कासन में मेरी भूमिका नहीं : वार्डी
लीसेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वार्डी का कहना है कि क्लब के कोच क्लाउडियो रानिएरी के निष्कासन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लब के मौजूदा खराब प्रदर्शन के कारण रानिएरी को हाल ही में कोच पद से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रानिएरी के नेतृत्व में क्लब ने पिछले साल प्रीमियर लीग खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। लेकिन मौजूदा सत्र में लीसेस्टर सिटी प्रीमियर लीग से बाहर होने की कगार पर है।

लिसेस्टर सिटी के 21 अंक हैं और वह अंकतालिका में 18वें स्थान पर है। वार्डी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, रानिएरी के लिए मेरे दिल में हमेशा इज्जत रहेगी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके निष्कासन में मेरी भूमिका है, जो सरासर गलत है और इस तरह के आरोपों से मैं दुखी हूं। वार्डी ने कहा, एक टीम के तौर पर हम अपने खराब फार्म को लेकर निराश हैं और इसे हमने ड्रेसिंग रूप में और सार्वजनिक तौर पर भी स्वीकार किया है। इससे ऊपर उठने के लिए हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer