जानिए, हॉट से क्या बन गई पूनम पांडे...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2014

विवादित बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चाओे मे आ गई है। जी हां, पूनम के चर्चाओं मे आना उनका अब नया अवतार है। सोशल नेटवर्किग साइटों पर अक्स अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने वाली पूनम पांडे अब संस्कारी बहू बन गई है।
दरअसल पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर टि्वटर पर डाली है जिसमें वह संस्कारी बहू जैसी दिख रही हैं। पूनम पांडे ने लिखा है कि वह आलोक नाथ के संस्कारी पिता से प्रेरित हैं। दरअसल, जब से अभिनेता आलोक नाथ ने टि्वटर ज्वाइन किया है तब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सफाई शुरू हो गई है और कुछ संस्कार भी दिखाई देने लगे हैं।
आलोक नाथ के टि्वटर पर आने के अगले ही दिन पूनम पांडे ने संस्कारी बेटी के रूप में उनका स्वागत किया। पूनम पांडे ने टि्वटर पर अपना एक फोटो डाला है। साथ में टि्वट किया है सर...आपके स्वागत के लिए यह फोटो। फोटो में पूनम पांडे का सिर पल्लू से ढका हुआ है और आंखें झुकी हुई है।
पूनम पांडे लहंगा और चोली पहने हुए है। साथ ही पारंपरिक ज्वैलरी भी पहन रखी है। यही नहीं पूनम पांडे ने लिखा है कि वह साईं बाबा की पूजा के साथ अपने दिन की शुरूआत करती है।
पूनम पांडे ने लिखा है...साईं बाबा अन्य भक्तों की तरह मेरी भी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हर दिन की शुरूआत साईं बाबा की पूजा से करती हूं। पूनम पांडे का यह अवतार आलोकनाथ को जरूर पसंद आया होगा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पडे होंगे।