जोनल टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन का नेतृत्व करेंगे हरभजन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2017

जोनल टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन का नेतृत्व करेंगे हरभजन
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह 12 फरवरी से शुरू हो रहे अंतर-राज्यीय जोनल टी-20 लीग टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम का नेतृत्व करेंगे। मुंबई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की नॉर्थ जोन की 15 सदस्यीय टीम में गौतम गंभीर, शिखर धवन, युवराज सिंह और आशीष नेहरा भी शामिल हैं। इसके अलावा, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और परवेज रसूल जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद दो मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे।

नॉर्थ जोन संघ के चयनकर्ताओं ने चेयरमैन निखिल चोपड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में टीम का चयन किया। इस बैठक में अशेंद्र कौल (जेकेसीए), राजेश बावा (एचसीए), अशोक ठाकुर (एचपीसीए), वीजी. सीडीआर दीपक अहलुवालिया (एसएसीबी) और सरनदीप सिंह शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में 12 फरवरी को नॉर्थ जोन की टीम का पहला मैच साउथ जोन की टीम के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम : हरभजन सिंह (कप्तान), शिखर धवन, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), उन्मुक्त चंद, ए.आर. पचेरा, ऋषि धवन, मयंक डागर, युजवेंद्र चहल, परवेज रसूल, उमर नजीर, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा। शिवम चावला, शुभम खजूरिया, मनप्रीत गोनी, मंजूर दार, मनन शर्मा, मिलिंद कुमार (अन्य खिलाड़ी)।

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

# लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

# क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


Mixed Bag

Ifairer