बड़ा कदम, पैन कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन सीमा 30 हजार तक संभव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2017

बड़ा कदम, पैन कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन सीमा 30 हजार तक संभव
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद एकबारगी रफ्तार पकडऩे वाले डिजीटल पेमेंट की धार अब कम होती नजर आ रही है। कैश ट्रांजेक्शन में कमी लाने के लिए आने वाले बजट में सरकार की ओर से एक बड़े कदम की उम्मीद जताई जारही है। माना जारहा है कि पैन नंबर मुहैया कराने के लिहाज से नकदी लेन-देन की सीमा में बड़ी कटौती हो सकती है। अभी यह सीमा 50,000 रुपये की है जिसे घटाकर 30,000 रुपये पर लाया जा सकता है। आम लोगों के साथ ही व्यापारियों के लिए भी इस ख्रास सीमा को बदला जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से खास सीमा के नकदी पेमेंट्स के ऊपर कैश-हैंडलिंग चार्जेज भी लगाया जा सकता है। इन कदमों से नकदी लेन-देन को कम करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का सरकारी अभियान रंग ला सकता है।  

# क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

# ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

# महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer