चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ करे काम : मायावती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2020

चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ करे काम : मायावती
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ काम करें। मायावती ने ट्वीट कर कहा, अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वकता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्घ हो।

उन्होंने कहा, ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है। (आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer