स्टाकिस्टों की खरीददारी से सोना 250 व चांदी 400 रूपये चढे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
स्टाकिस्टों की खरीददारी से सोना 250 व चांदी 400 रूपये चढे
नई दिल्ली। रूपये के गिरते स्तर और शेयर बाजार में चलते उतार चढाव के मध्य निवेशकों की नजर अब पीली धातु पर पडने लगी है। निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु की मांग लगातार बने रहने से सोने की कीमतों पर वृद्धि का क्रम लगातार जारी है।

विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच स्टॉकिस्टों ने सोने-चांदी में लिवाली की। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को पीली धातु के भाव 250 रूपये चढकर 29 हजार 550 रूपये प्रति दस ग्राम हो गए। इसी तरह चांदी भी 400 रूपये उछलकर 54 हजार 600 रूपये प्रति किलो बंद हुई। एक दिन पहले न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोना बढकर 1571.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी मजबूती के साथ 28.38 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पडा।

शेयर बाजार की कमजोरी की वजह से भी निवेशक पीली धातु की तरफ आकर्षित हुए। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना आभूषण के भाव 250 रूपये की बढत के साथ 29 हजार 410 रूपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 800 रूपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 435 रूपये के फायदे में 54 हजार 500 रूपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रूपये चढकर 63000-64000 रूपये प्रति सैकडा बंद हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer