रूपये के लगातार गिरने से सोना-चांदी में उछाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रूपये के लगातार गिरने से सोना-चांदी में उछाल
मुंबई। रूपये के लगातार गिरने से रूपये में हुई नरमी से सोने चांदी में उछाल कहा गया कि रूपये में हुई नरमी के दौरान सोना 190 रूपये से बढकर 30,240 रूपये प्रति दस ग्राम और चांदी 500 रूपये से उछलकर 54,000 रूपये प्रति किलो दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि अमेरिका में सर्राफा बाजार अवकाश के कारण मंदा रहा। सोने के भाव 1,615.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। चांदी का कारोबार तेजी में रहा। भाव 28.13 डॉलर प्रति औंस रहे। जानकारों का कहना है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद में निवेशक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। बाजार में लिक्विडिटी बढने की संभावना है। एशियाई देशों में मांग घट रही है। ऊंची कीमतों के कारण ग्राहक बाजार से दूर बने हुए हैं। स्थानीय सराफा बाजार में कारोबार मंदी में रहा। कारोबार के दौरान सोने के भाव 190 रूपये बढ़कर 30,240 रूपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए। चांदी के दाम 500 रूपये उछलकर 54,000 रूपये प्रति किलो हो गए। चांदी सिक्का में 1,000 रूपये की तेजी आई। चांदी सिक्का लिवाली के भाव 64,000 और बिकवाली 65,000 रूपये प्रति सैक़डा पर रहे। गिन्नी 24,450 रूपये प्रति पर टिकी रही।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer