भारतीय बल्लेबाजों में तकनीक और रणनीति की कमी : गंभीर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारतीय बल्लेबाजों में तकनीक और रणनीति की कमी : गंभीर
मुंबई। भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हालिया विदेशी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन का कारण उनमें तकनीक और रणनीति की कमी को बताया है। गंभीर ने माना कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में तकनीक और सही रणनीति की पूरी समझ नहीं है, जिससे लंबे समय के इस खेल में वे पिछ़ड रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अंडर 19 खिलाडियों को अधिक से अधिक विदेशी दौरों का मौका देना चाहिए, जिससे वे विदेशी धरती के अनुकूल खुद को ढालने और वहां अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बन सकें। टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए जरूरी है कि अपनी गलतियों से सीखा जाए और उनपर अधिक ध्यान दिया जाए। युवा खिलाडियों को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में अधिक खेलने का मौका दिया जाए ताकि वे खुद को वहां तैयार कर सकें। जब वे खिल़ाडी इन देशों की अधिक उछाल वाली पिचों पर खेलेंगे तभी उनके खेल में और सुधार आएगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer