उपकप्तानी मिलने से मेरी जिम्मेदारी नहीं बदलेंगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
उपकप्तानी मिलने से मेरी जिम्मेदारी नहीं बदलेंगी
नई दिल्ली। श्रीलंका में होने वाले टी- 20 विश्व कप के लिये फिर से भारतीय टीम के उपकप्तान नियुक्त किये गये गौतम गंभीर ने कहा है इस नये पद से टीम के प्रति उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता नहीं बदलेगी।

गंभीर ने फिर से उप कप्तान बनाये जाने के बारे में कहा कि पद बदलने से टीम के प्रति आपकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता नहीं बदल जाती। मैं अपनी उप कप्तानी के कारण टीम में नहीं हूं। मैं रन बनाने और देश के लिये मैच जीतने के लिये टीम में हूं। गंभीर ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवराज मैच विजेता है और उसकी टीम में वापसी सुखद है।

जहां तक युवराज की वापसी से ड्रेसिंग रूम में माहौल जीवंत होने की बात है तो मैं समझता हूं कि यह एक किसी खास व्यक्ति पर निर्भर नहीं होता है यह सामूहिक प्रयास से होता है। हरभजन के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हरभजन टीम में हैं क्योंकि बडे टूर्नामेंट में आपको उस जैसे खिलाडियों की जरूरत पडती है। मैं ऎसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उसने 98 टेस्ट और 229 वनडे खेले हैं। वह बडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करता है।

टैग्स : गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, उपकप्तान
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer