ली ना की हार से गम में डूबा चीन, साइना विबो पर छायी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ली ना की हार से गम में डूबा चीन, साइना विबो पर छायी
बीजिंग। एशिया की पहली ग्रैंड स्लैम चैंपियन ली ना की सोमवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री `ार्टर फाइनल में हार के साथ ही उनके देश चीन में गम के समंदर सा नजारा बन गया है। चीन की टि्वटरनुमा सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट साइना विबो पर मंगलवार की सुबह ली की हार की ही चर्चा हर तरफ हो रही थी।

एक प्रयोक्ता ने लिखा ली ना को क्या हो गया है। क्या यह इसलिए है कि गत वर्ष उन्होंने चैंपियन बनने के बाद अपनी मातृभूमि का धन्यवाद नहीं किया था। हालांकि ली को सांत्वना देने वाले संदेशों की भी कमी नहीं है। कोई उन्हें कमजोरियां गिना रहा है तो कोई कह रहा है कि एक ही शख्स हमेशा चैंपियन नहीं रह सकता है, इसलिए उन्हें हताश नहीं होना चाहिए और विश्राम के बाद फिर से लडने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

हार के बाद आलोचनाओं से दु:खी ली ने कहा एक मैच हारने से मुझे नीचा नहीं दिखाया जाना चाहिए। टेनिस एक खेल ही है। मैं खुद यह जानने की कोशिश कर रही हूं कि किन कारणों से मुझे हार का सामना करना पडा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer