पश्चिमी समुद्र तट पर मिले विमान के विंग्स, हो सकते है एमएच 370 विमान के

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2015

पश्चिमी समुद्र तट पर मिले विमान के विंग्स, हो सकते है एमएच 370 विमान के
नई दिल्ली। मार्च 2014 में 239 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हुए एमएच 370 विमान की तलाशी में एक बडी सफलता हाथ लग सकती है। चुंकि पश्चिमी समुद्र तट से एक विमान के विंग्स मिले हैं। इसके मिलने के बाद यह संभावना भी जताई जा रही है कि ये विंग्स मार्च 2014 में लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच 370 के हो सकते हैं। शुरूआती जानकारी में पता चला है कि ये विंग्स काफी लंबे वक्त तक पानी में रहे, इसलिए इनके साथ समुद्री जीवों का काफी ढांचा भी मिला।

इन विंग्स को लेकर जांच शुरू हो चुकी है। इस तट की सफाई का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के कर्मचारी को दो मीटर लंबा विमान का यह हिस्सा बुधवार को मिला। एविएशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट जेवियर टाइटलमैन ने तस्वीरों की समीक्षा करने के बाद पाया कि इसका आकार और शेप आधुनिक एयरलाइनर से नहीं मिलती, इसलिए इसके एयरबस या बोइंग के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। मलेशियन एयरलाइंस का विमान एमएच-370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था। इस विमान में 239 यात्री सवार थे।

Mixed Bag

Ifairer