नैस्डैक में सूचीबद्ध होंगे फेसबुक के शेयर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
नैस्डैक में सूचीबद्ध होंगे फेसबुक के शेयर
न्यूयार्क। सोशल नेट वकिंüग वेबसाइट फेसबुक ने अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के वास्ते नैस्कडैक स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क किया है। फेसबुक शीघ्र आईपीओ लाने जा रही है। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि अरबपति मार्क जुकरबर्ग द्वारा प्रवर्तित फेसबुक ने अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के मामले में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की जगह नैस्डैक को वरीयता दी है। इससे जु़डे लोगों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट के शेयर नैस्डैक में "एबी" नाम से दिखेंगे। रिपोर्ट में फेसबुक द्वारा नैस्डैक को वरीयता दिए जाने को न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज पर नैस्डैक की जीत बताई गई है। गूगल, एपल जैसी अग्रणी कंपनियां भी नैस्डैक में ही सूचीबद्ध हैं। विश्लेषक माइकल एडम्स ने कहा कि सूचीबद्ध कारोबार के लिहाज से यह उसके लिए एक ब़डी जीत है। आमदनी के लिहाज से इसका कोई नाटकीय प्रभाव नहीं होगा, लेकिन यह एक गौरवांवित करने वाली बात है। फेसबुक आईपीओ के अगले माह बाजार में आने की उम्मीद है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer