दूसरा टेस्ट दूसरा दिन : स्ट्रॉस, कुक के अर्धशतकों से इंग्लैंड मजबूत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दूसरा टेस्ट दूसरा दिन : स्ट्रॉस, कुक के अर्धशतकों से इंग्लैंड मजबूत
कोलंबो। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (61) और एलेस्टेयर कुक (नाबाद 77) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड नें श्रीलंका के पहली पारी के 275 रनों के जवाब में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 154 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड पहला टेस्ट हार चुका है और उसे टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत बचाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना है। इंग्लैंड अभी श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से 121 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष है। स्ट्रॉस और कुक ने पहले विकेट के लिए 51.3 ओवर में 122 रन की बडी साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत आधार दे दिया। तिलकरत्ने दिलशान ने आखिर स्ट्रॉस को विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने के हाथों कैंच कराकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।
स्ट्रास ने 126 गेंदों पर 61 रन की अपनी पारी में चार चौके लगाए। कुक को इसके बाद जोनाथन ट्रॉट के रूप में अच्छा जो़डीदार मिला और दोनों ने दिन का शेष खेल बिना किसी नुकसान के निकाल दिया। कुक 227 गेदों में सात चौकों की मदद से 77 रन बना चुके थे जबकि ट्राट 44 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 32 रन जोड डाले है। इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीन स्वान ने सुबह के सत्र में छह ओवर में मात्र चार रन देकर तीन विकेट झटकते हुए श्रीलंका की पारी लंच से कुछ पहले 275 रन पर समेट दी थी। स्वान ने 28.1 ओवर में 75 रन देकर चार विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने सुबह छह विकेट पर 238 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer