कट्टरपंथी ताकतों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण: दिगि्वजय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कट्टरपंथी ताकतों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण: दिगि्वजय
भोपाल। अपने बयानों से सुर्खीयों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिगि्वजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि कट्टरपंथी ताकतों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। मध्य प्रदेश प्रवास पर आए सिंह विधानसभा परिसर में कहा पत्रकारों कहा कि बीजेपी से जुडे लोग राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू और मुस्लिम भावनाएं भडकाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों और बीजेपी नेताओं के बीच गठबंधन की जांच होनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा खंडवा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हेमंत मंडलोई के घर मारे गए छापे में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आबिद मिर्जा के पक़डे जाने के साथ ही बम बनाने की सामग्री मिलने का जिR किया। सिंह ने कहा कि इंदौर व जबलपुर में भाजपा नेताओं व कट्टरपंथियों का गठजो़ड बन गया है। इसी गठजो़ड का हिस्सा रहे कट्टरपंथी रामजी कालसांगरा और संदीप डांगे पर एनआईए 10-10 लाख रूपए का इनाम घोषित कर चुकी है। इसी तरह सिंह ने जबलपुर में पक़डे गए अब्दुल रज्जाक व भाजपा नेता तथा विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के संबंधों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रज्जाक जहां जमाते अहले हदीथ से संबद्घ था, वहीं उसका बेटा सरताज का सिमी से नाता रहा है। अब्दुल रज्जाक और रोहाणी के क्या रिश्ते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। दिग्विजय ने आगे कहा कि भाजपा व हिंदू संगठनों से जु़डे लोग सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक के जरिए भी भावनाएं भ़डकाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ आरएसएस से जु़डे लोग मुस्लिम धर्म गुरूओं पर हमले बोलते हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा से जु़डे लोग इसकी निंदा करते हैं। ऎसा करने के पीछे उनका मकसद हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना है। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह पर विदिशा के बैस गांव में करीब सवा एक़ड सरकारी जमीन पर अतिRमण करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि रिकार्ड में तो जमीन अब भी सरकारी है, लेकिन उस पर शिवराज सिंह और साधना सिंह ने फेंसिंग कराके कब्जा कर लिया है। सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि विदिशा में चौहान का वेयर हाउस आर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा संरक्षित स्मारक से 89 मीटर की दूरी पर बना हुआ है। नियमानुसार इस स्मारक के 100 मीटर दूरी तक निर्माण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कटाक्ष किया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर आदिवासियों की जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। मैं राजनीतिक तौर पर झा को इस योग्य नहीं मानता कि उनकी बात पर प्रतिçRया करूं। मगर मेरा उनसे सवाल है कि शिवराज और उनकी पत्नी के इस कब्जे के बारे में वह क्या कार्रवाई करेंगे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer