दिल्ली : 24 फीसदी महंगी होगी बिजल, डीईआरसी ने दिए संकेत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दिल्ली : 24 फीसदी महंगी होगी बिजल, डीईआरसी ने दिए संकेत
नई दिल्ली। दिल्ल्ली विद्युत नियामकीय आयोग (डीईआरसी) ने एक जुलाई से बिजली की कीमतों में वृद्धि करने का ऎलान कर दिया है। बिजल की दरे करीब 24 प्रतिशत तक बढोतरी की जाएगी। लोगों को कई घंटे बिजली कटौती का सामना करना प़ड रहा है। पिछले चार दिनों में एनटीपीसी ने भी 200 मेगावॉट बिजली की सप्लाई बंद कर दी है। बिजली कंपनी बीएसईएस पर एनटीपीसी का 225 करो़ड रूपये बकाया है। जबकि दूसरी बिजली उत्पादन कंपनी दामोदर वैली कॉरपोरेशन ने चेतावनी दी है कि अगर बकाया 330 करो़ड रूपये का भुगतान नहीं हुआ तो 280 मेगावॉट की बिजली सप्लाई रोक देंगे। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि हम डीईआरसी के टैरिफ ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं। बिजली के दाम बढ़ाने की मांग को वाजिब ठहराते हुए सीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिजली उत्पादन की कीमत तेजी से बढ़ी है और नया टैरिफ सारी हकीकत को ध्यान मे रखकर तय होना चाहिए। नियामक ने पिछले साल अगस्त में सभी वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए शुल्क में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। फरवरी में शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि इस साल मई में दर में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई ताकि बिजली वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत को समायोजित किया जा सके। सभी खंडों में शुल्क वृद्धि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सबसे अधिक है। वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए वृद्धि 19.49 प्रतिशत है, जबकि औद्योगिक उपभोग के लिए यह 20.2 प्रतिशत है. डीईआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि आठ प्रतिशत का अतिरिक्त अधिभार का मतलब है कि एक उपभोक्ता का संपूर्ण बिल अगर 100 रूपये है तो उसे अतिरिक्त 8 रूपये का भुगतान करना होगा। हालांकि यह अधिभार उन इलाकों में लागू नहीं होगा जहां एनडीएमसी बिजली की आपूर्ति करती है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer