विकास नीतियों से दलित अभी भी बाहर : फिल्मकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2018

विकास नीतियों से दलित अभी भी बाहर : फिल्मकार
नई दिल्ली। दलित परिवार पर आधारित फिल्म बनाने वाले फिल्मकार पवन श्रीवास्तव का कहना है कि यह फिल्म इस बात पर प्रकाश डालती है कि दलितों को अभी भी भारत की विकास नीतियों से बाहर रखा गया है।

 फिल्म ‘नया पता’ के जरिए प्रवासियों के संघर्ष को सफलतापूर्वक दिखाने के बाद पवन की हालिया फिल्म ‘लाइफ ऑफ एन आउटकास्ट’ भारत में जाति उत्पीडऩ और धार्मिक असहिष्णुता पर आधारित है, जो कम होने के बजाय बढ़ता मालूम पड़ रहा है।

पवन ने आईएएनएस से कहा, ‘‘एक फिल्मकार के रूप में मैंने देखा है कि दलित अभी भी भारत की विकास नीतियों से बाहर रखे गए हैं। विकास नीतियां, जिनका अनुसरण भारत अब तक करता रहा है, वे कल्याणकारी नहीं हैं और इसलिए आर्थिक रूप से वे अभी भी पिछड़े हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि आजादी के कई वर्षों बाद भी विकास नीतियों के चलते दलितों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

फिल्म की स्क्रीनिंग यहां पिछले महीने हुई। पवन प्रोजेक्ट के साथ 500 गांवों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Mixed Bag

Ifairer