पहला टेस्ट : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 209 रन से रौंदा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पहला टेस्ट : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 209 रन से रौंदा
गॉल। पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को समर्पण कर बैठा और उसे 209 रन की ब़डी पराजय का सामना करना प़डा। श्रीलंका ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की टीम 510 रन के लक्ष्य के आगे चौथे दिन के खेल के अंतिम समय में 300 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने 48 रन पर तीन विकेट, ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ने 86 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने 91 रन पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीलंका की पहली पारी में नाबाद 199 रन बनाने वाले कुमार संगकारा को "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया। श्रीलंका ने पहली पारी में 472 रन बनाने के बाद पाक को 100 रन पर ढेर कर दिया था। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 137 रन पर घोषित कर पाकिस्तान के सामने 510 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने रविवार के स्कोर तीन विकेट पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। यूनुस और शफीक ने पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की लेकिन वे अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer