दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2020

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित
जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली आगामी वनडे सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है। दौरे की शुरूआत इस महीने के आखिर से जमैका और त्रिनिदाद में होनी थी। इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) जून में पुरुष-ए टीम के बीच होने वाली सीरीज को भी स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज जुलाई में होने वाली विश्व कप क्वालीफायर से पहले होनी थी, लेकिन आईसीसी ने कोरोनावायरस के कारण विश्व कप क्वालीफायर को भी मंगलवार को स्थगित करने का फैसला किया था।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, सीडब्ल्यूआई और सीएसए के लिए इस समय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। मौजूदा कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते दोनों टीमों का दौरा असंभव है। सीएसए के साथ इस साल पुरुष टीम के दौरे को लेकर चर्चा जारी है।  (आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer